Jammu & Kashmir में सुरक्षा कारणों से अभी नहीं होंगे राज्य के लिए चुनाव | वनइंडिया हिंदी

2019-03-10 50

Election Commisisoner Sunil Arora announced that no state elections will be held in Jammu and Kashmir. He said only parliamentary elections will be held.Election Commissioner Sunil Arora announced counting for all states will be held on May 23. Earlier in the day, word was doing the rounds that the elections in Jammu and Kashmir might be delayed given the tight security situation in the region.


लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम विधानसभा के चुनाव शामिल हैं. मगर सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अभी नहीं होंगे. राज्य में विधानसभा भंग है और वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है, बाकी राज्यों में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

#Jammu&Kashmir #Stateelections #LoksabhaElections2019